तेरे मेरे दरमियान - 52

(123)
  • 1k
  • 561

एक्सीडेंट सुनकर जानवी डर जाती है और वो हॉस्पिटल की तरफ चली जाती है इधर उसी हॉस्पिटल मे आदित्य रमेश और कृतिका के साथ अपने चोंट लगने के बाद चेकअप कराने के लिए आया था । जहां पर डॉक्टर रागिनी जो प्रताप सिंह की बेटी थी वो आदित्य का चेकअप कर रही थी । आदित्य और रागिनी एक दुसरे को बचपन से जानते थे । रागिनी आदित्य से कहती है --रागिनी :- सब ठिक है 2 हफ्ते मे सब ठिक हो जाएगा ।आदित्य :- थेक्स रागिनी ।रागिनी :- थेंक्स से काम नही चलेगा । इतने दिनो बाद मिल रहो हो कुछ