पहला अनकहा प्यार

(11)
  • 474
  • 156

पहला प्यार लव एट फर्स्टसाइट ये बहुत लोगों को हुआ है, बहुतों ने इसे फिल किया है कुछ का आगे बढ़ा और कुछ का नहीं एसा फिल मुझे भी हुआ जब मैं तुम्हें पहली बार देखा पार्टी में वही मिश्रा अंकल की बेटी की मैरेज फंक्शन पार्टी में तुम तब पिंक ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थी, तुम तुम्हारी सहेलियों से बाते कर रही थी, तुम्हें हंसते हुए देखकर मैं तुम पर ही खो गया था सिर्फ मैं ही नहीं वहां का हर लड़का तुम्हें ही देख रहा था चुपके चुपके और औरते भी तुम्हारे बारे में बात कर