इंतेक़ाम - भाग 35

  • 258
  • 63

अब सन्नो के जाने के बाद निशा ने अपने आंसू पोंछे और फिर अपने घर के कामों में लग गई,,,,वही विजय की मां को जब निशा ने फोन कर विजय के एक्सीडेंट के बारे में सब बात बताई तो उसकी मां के होश उड़ गए वह हड़ बढ़ाते हुए घबराते हुए बोली लेकिन विजय मेरा बेटा अब कैसा है और रोमी कहां है,,,,,यह सुनकर निशा ने कुछ सोचकर विजय की मां को बता दी,अब सारी बातें  सुनकर विजय की मां रोने लग गई और हड़ बढ़ाते हुए बोली में मैं अभी आती हूं और वह जल्दी ही फिर निशा के