हमराज - 16

      फिर बादल बोला, " ज़ेबा आपने तो हमारी दास्तान सुन ली लेकीन अपने बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया. उस वक्त मैंने आपसे जो सवाल पूछा था, तो उसका जवाब आपने मुझे अब तक नहीं दिया और मुझे अपनी कसम देकर मेरे होंठ सी दिये, तो क्या अब तो भी आप मुझे कुछ बतायेंगी." फिर ज़ेबा बहोत संगीन होकर बोलने लगी. वह बोली, " तो सुनीये, बादल उस रात को हमारे घर में कुछ दहशतगर्द घुस आये थे, वह हमें और हमारे अम्मी अब्बू को अगवा कर के अपने साथ लेकर गये थे. उन दहशतगदों को