त्रिशा... - 20

  • 93

"अरे वाह!!!! तुम्हारे जन्मदिन की तैयारी तुम्हारे शादी के पहले‌ फंक्शन में काम आ गई।।।" महक ने हंसते हुए त्रिशा के कान में धीरे से कहा। त्रिशा ने कोई जवाब ना दिया बस हल्का सा मुसका दी। "चलो बेटा।।।" कल्पना ने त्रिशा को आगे बढ़ने का इशारा करते हुए कहा। अपने मां के बताए अनुसार आगे स्टेज की ओर बढ़ गई। उसकी मामी ने लकड़ी का पटरा सा आगे करके कहा," इस  पर बैठ जाओ।" त्रिशा वहां बैठ गई और उसके बाद राजन की मम्मी, नानी और मामी(यानी मेरी बुआ) और भी कुछ औरतें उसके आस पास आकर खड़ी हो गई। और पहले