सिहर - 2

  • 1.9k
  • 2
  • 873

फरहान अतीत में छुपे उस राज़ से पर्दा उठाता है, जहाँ एक मौलवी के रूप में छिपा शैतान पाँच मासूम लड़कियों की रूहों पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश करता है। मदरसे की दीवारों के अंदर हुए काले अमल, टोने–टोटके, एक ऐसा खौफनाक मंजर रचते हैं जो रूह तक को हिला देता है।