The Risky Love - 41

  • 1.6k
  • 2
  • 627

 उबांक गायब होकर सबके वार से बच रहा था , लेकिन सभी आदिवासी काफी घायल हो चुके थे , , अपनी पूरी ताकत लगाकर उसपर हमला कर दिया लेकिन उबांक पर उसका कोई असर नहीं हो रहा था.......अब आगे........... विवेक तुरंत आदित्य को बचाने के लिए उसकी रस्सी खोलने लगा था जिसे देखकर उबांक ने गुस्से में उसे पकड़कर जोर से धक्का दे दिया , , उसके हमले ने विवेक को जख्मी कर दिया था , इतनी जोरदार तरीके से गिरने की वजह से वो हिल भी नहीं पा रहा था.... जिसे देखकर उबांक हंसते हुए कहता है...." तू मुझे मारने आया