तेरे मेरे दरमियान - 15

(2.1k)
  • 2.7k
  • 1
  • 1.7k

जानवी :- मतलब वो यही है और सबके सामने एक आम इंसान बनके रह रहा है ।विद्युत: - बिल्कुल सही कहा बेटा तुमने । वो चार साल से अपने सपनो के पिछे लगा है , एक आम जिंदगी बाता रहा है । जानवी :- wow । तब तो आज आप उसे सबसे introduce कराने वाले हो ।विद्युत: - नही बेटा वो अभी यहां पर नही है । उसने कहा के उसे कुछ और काम करना है । तभी वहां पर आदित्य और उसके दोनो दोस्त आ जाते है । आदित्य को दैखकर विद्युत आदित्य के पास जाता है और उसे गले लगा