सनम तेरी कसम

  • 1.7k
  • 459

सनम तेरी कसम भाग – 1ज़िंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमारी पूरी ज़िंदगी को बदल देते हैं। वही पल अरमान और सिया की मोहब्बत की दास्तान की शुरुआत भी बने।अरमान एक सीधा-सादा, शर्मीला-सा लड़का था। कॉलेज में उसकी पहचान हमेशा एक शांत और पढ़ाकू स्टूडेंट के रूप में थी। लड़कियाँ उससे बातें तो करतीं, लेकिन वह कभी खुलकर मुस्कुराता तक नहीं था।दूसरी तरफ़ थी सिया – एक चंचल, मासूम और ज़िंदगी से भरी हुई लड़की। उसकी मुस्कान से पूरी क्लास रौशन हो जाती थी। दोस्तों से हंसी–ठिठोली, प्रोफेसरों से मज़ाकिया बातें करना, डांस और म्यूज़िक का