एक मैसेज और पूरी दुनिया बदल गई...?

  • 2.6k
  • 1
  • 756

कहानी की शुरुआत कहीं किसी अनजान से नहीं — बल्कि एक अनजान ऐप से हुई थी।ना Tinder, ना Bumble... बस एक random सा chatting app था, जहाँ लोग timepass के लिए आते थे।और वहीँ, अपना loneliness घोलने आई थी — आरुषि ---‍ आरुषि - जो सबसे कम बोलती थी, खुद से भी...आरुषि एक हरियाणवी परिवार की सीधी-सादी लड़की थी।Introvert इतनी कि क्लास में कोई लड़का पास बैठ जाए तो साँस अटक जाती Hostel में रहती थी, और उसका दिन कटता था —मॉर्निंग टीक्लास️ मेस की टेसलेस दाल और रात की तन्हा डायरीउसके अंदर बहुत कुछ था...लिखने का शौक, खुद से