Love Story

  • 936
  • 309

राहुल और रिया की अधूरी प्रेम कहानीभाग 1: पहली मुलाकातराहुल एक साधारण लड़का था, जिसका सपना था बड़ा लेखक बनने का। वह शब्दों से खेलता था, भावनाओं को कागज़ पर उकेरता था। दूसरी ओर, रिया एक खुशमिजाज और बेबाक लड़की थी, जो जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती थी। दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज के पहले दिन हुई थी।राहुल हमेशा अकेला रहता था, किताबों में डूबा रहता, लेकिन रिया उससे बिल्कुल उलट थी—हंसमुख, बिंदास और हर किसी से घुलमिल जाने वाली। एक दिन लाइब्रेरी में, जब राहुल अपनी डायरी में कुछ लिख रहा था, तभी रिया ने उसे छेड़ते हुए