गर्भ संस्कार - भाग 5 - ऐक्टिविटीज़–04

  • 528
  • 183

प्रार्थनाअंतर्यामी परमात्मा को नमन,शक्ति हमेशा मिलती रहे आपसे; ऐसी कृपा कर दो, अज्ञान दूर हो, आतम ज्ञान पाएँ।अंतर्यामी परमात्मा को नमन....सद्बुद्धि प्राप्त हो, व्यवहार आदर्श हो, सेवामय जीवन रहे। अंतर्यामी परमात्मा को नमन....मात-पिता का उपकार ना भूलें, हरदम गुरु के विनय में रहें, दोस्तों से स्पर्धा ना करेंगे, एकाग्र चित्त से पढ़ेंगे हम; अंतर्यामी परमात्मा को नमन...आलस्य को टालो, विकारों को दूर कर दो, व्यसनों से हम मुक्त रहें, ऐसे कुसंगों से बचा लो हमें।अंतर्यामी परमात्मा को नमन....मन-वचन और काया से, दुःख किसी को हम ना दें।चाहे ना कुछ भी किसी का, प्योरिटी ऐसी रखेंगे हम।  अंतर्यामी परमात्मा को नमन....कल्याण के हम सब, निमित्त