हमारी कहानी की मुख्य किरदार का नाम है - दिव्या। यह कहानी तब शुरू होती है जब दिव्या के पास मोबाइल फोन आया था। दिव्या एक सुलझी हुए लड़की थी और पढ़ाई में भी होशियार थी। उसे पढ़ाई के लिए ही मोबाइल फोन दिया गया था और उसने मोबाइल फोन पे यूट्यूब से सिख के पढ़ाई भी बहुत अच्छी तरह कर रही थी ।यह उस दिन की बात है जब दिव्या कुछ तनाव में थी। अपने तनाव को भूलने के लिए मोबाइल देखने लगी। उसे किसी ऐसे की जरूरत महसूस होने लगी जो उसकी बात सुन सके, समझ सके, कुछ