तस्वीर - भाग - 7

  • 570
  • 198

अचानक श्लोका के आ जाने और सच्चाई जान लेने के बावजूद भी मिलन के चेहरे पर कोई शिकन नहीं आई बल्कि उसने अपने शर्ट की आस्तीन ऊपर चढ़ाते हुए कहा, "अच्छा ही हुआ श्लोका जो तुम आ गईं और ख़ुद ही सब कुछ सुन लिया। अब मुझे मुंह से कुछ समझाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। सुन लिया ना तुमने? हमें यह उम्मीद नहीं थी कि तुम ऐसे खाली हाथ चली आओगी। तुम्हारी तनख्वाह भी तुमने शायद वहीं लुटा दी होगी?" श्लोका ने नाराजगी दिखाते हुए कहा, "तो मिलन मेरी उस समय की तनख्वाह पर तो यूं भी तुम्हारा कोई