तस्वीर - भाग - 6

  • 387
  • 120

अपने परिवार में सब की रजामंदी के बाद वंदना ने अनुराधा को फ़ोन करके कहा, "हेलो अनुराधा जी नमस्ते।" "नमस्ते वंदना, कैसे हो आप सब लोग?" "जी हम सब ठीक हैं। मैंने आपको यह बताने के लिए फ़ोन किया है कि हमारी तरफ़ से हाँ है। आप लोगों की तरफ़ से भी यदि सब ठीक है तो हम यह रिश्ता पक्का कर देते हैं।" अनुराधा ने कहा, "अरे मैं ख़ुद ही आपको फ़ोन करने वाली थी कि हमें श्लोका बहुत पसंद है और आपका परिवार भी । इस रिश्ते के लिए हम लोग भी तैयार हैं।" बस फिर क्या था,