तस्वीर - भाग - 2

  • 975
  • 414

अनुराधा उस बच्ची से कुछ पूछ पाती उससे पहले ही उसकी मम्मी वंदना भी वहाँ पहुँच गई। अनुराधा को देखते ही वंदना ने पूछा, "जी कहिए क्या काम है?" अनुराधा ने कहा, "मैं आपकी पड़ोसी हूँ, खुला घर और सामने ट्रक देखा तो पूछने चली आई कि कुछ भी काम हो तो ज़रूर बताइएगा।" वंदना ने तुरंत ही कहा, "अरे आइये ना अंदर आइये, हम लोग अभी कुछ समय पहले ही आए हैं। आपका नाम ...?" "जी मेरा नाम अनुराधा है और आपका?" "जी मैं वंदना हूँ।" "वंदना जी मैं आप लोगों के लिए चाय नाश्ते का इंतज़ाम करवाती हूँ।