सपनों के साथ प्यार - भाग 1

  • 1.1k
  • 1
  • 345

---प्रेम की अनकही कहानीरुचिका और मिहिर की मुलाकात किसी बड़े प्रेमकहानी के शुरू होने का संकेत नहीं थी, बल्कि यह तो बस एक साधारण सा दिन था, जिसमें एक दुर्घटना के रूप में उनका मिलना हुआ। दोनों ही लोग अपनी-अपनी दुनिया में खोए हुए थे। मिहिर, अपने जीवन के संघर्षों में जूझता हुआ, अपनी नीरसता से उबरने की कोशिश कर रहा था। वहीं, रुचिका ने भी कभी महसूस किया था कि उसे अपने जीवन में कुछ और चाहिए। यह मुलाकात दोनों की तकदीर को बदलने वाली थी।मिहिर सुबह-सुबह अपने ऑफिस के लिए निकलते हुए स्टेशन पर खड़ा था, और ट्रेन