शापित आईना - भाग 1

  • 3.9k
  • 1.9k

"महल की गूढ़ छाया"यह कहानी एक ऐसे महल की है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका था, लेकिन उसकी दीवारों में छिपे रहस्यों ने उसे अमर बना दिया। यह महल, जो एक समय में भव्य था, एक रहस्य को अपने भीतर समेटे हुए था - कालदर्पण। यह शापित आईना महल के एक कक्ष में रखा हुआ था, जिसे गाँववाले "शापित आईना" के नाम से जानते थे। महल की दीवारों पर खड़ा हुआ यह आईना, अपनी काली और रहस्यमयी सतह के साथ, हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता था, लेकिन कोई भी उस तक जाने की हिम्मत नहीं करता