गैलेक्सी वर्ल्डमुंबई का एक स्टार मॉलसिद्धार्थ और तपस्या मॉल में इंटर करते हैं। सिद्धार्थ तपस्या की ओर देखते हुए ,"आपकी शादी की सारी शॉपिंग यही से ही होजाएगी। ये मुंबई का सबसे बेस्ट मॉल है। वन स्टॉप डेस्टिनेशन फॉर ऑल शॉपिंग ।"कह कर वो तपस्या को आगे चलने के लिए कहता है ।तपस्या भी हल्का मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाती है।तभी सामने से एक खूबसूरत लड़की जो माल के ही यूनिफॉर्म में थी तपस्या के सामने ऑर्किड फ्लावर की एक बड़ी सी बुके बढ़ाते हुए बोली ,"दिस इस फॉर यू मैडम।कंग्रॅजुलेशन टू बोथ ऑफ़ यू ।"इससे पहले के तपस्या कुछ