अमर प्रेम की विरासत

  • 381
  • 147

अमर प्रेम की विरासतआर्या और आरव की कहानी उस गांव में अब सिर्फ एक दंतकथा नहीं, बल्कि प्रेरणा बन गई थी। "आर्या विद्या निकेतन" केवल एक स्कूल नहीं था; यह उस बलिदान और अडिग प्रेम का प्रतीक बन गया था। हर बच्चा जब भी इस स्कूल में पढ़ाई करता, तो उसे आर्या और आरव की कहानी सुनाई जाती।अनुष्का का योगदानआरव के जाने के बाद, उसकी पत्नी अनुष्का ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। उसने आरव के सपने को और आगे बढ़ाने का फैसला किया। उसने स्कूल में लाइब्रेरी और विज्ञान केंद्र बनवाया, ताकि गांव के बच्चे सिर्फ पढ़ाई