पथरीले कंटीले रास्ते - 28

  28     28   कलाई पर तुरंत की बंधी राखी और हाथों में मिठाई की डिब्बी लिए सभी कैदी जेलर के दफ्तर से बाहर आ गए । बाहर आकर उन्होंने देखा , भीतर ऱाखी बांधने के लिए आई महिलाएँ अब जेल परिसर में खङी हुई फोटोग्राफर से अलग अलग एंगल में फोटो खिंचवाने में लगी थी । कभी समूह में तो कभी अकेले ही धङाधङ फोटो खिंच रहे थे । अलग अलग अखबारों में ये फोटो राइट अप के साथ छपेंगे तभी तो लोगों को पता चलेगा कि किसी महिला क्लब ने इस अनोखे अंदाज में राखी मनाई