वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज , दुश्मनों के लिए डरवाना सपना और अपनी प्रजा के लिए अन्नदाता हुकुम। इनके सामने अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है। ये सरकार से नहीं बल्कि सरकार इन से चलती है। बाड़मेर में पत्ते तक इनकी मर्जी से हिलते है। उन्हें अपने परिवार के सिवा किसी से कोई मतलब नहीं है। ये सबसे ज्यादा प्यार अपनी 3 साल की बेटी नित्या से करते है। उमर 33 , हल्का सावला रंग , हट्टा कट्टा शरीर , तीखे नैन नक्ष , काली गहरी आंखे , 6 फिट 2 इंच हाइट