स्नेहिल नमस्कार मित्रो आशा है नए वर्ष का स्वागत सबने कई नई सोच व नए विचारों से किया होगा। गया वर्ष हममें से किसी के लिए कुछ अच्छा होगा तो किसी के लिए बुरा! किसी को पीड़ा भी देकर गया होगा तो किसी को ख़ुशी भी! हममें से कुछ को अपनी उपलब्धि पर गर्व भी होगा तो कुछ को अपने किए हुए किसी काम पर अफ़सोस भी! मित्रों! दुनिया में कोई भी ऐसा शख्स नहीं होगा जिसने जीवन में कभी कामयाबी ना पाई हो और ऐसा भी नहीं होगा जिससे कोई गलती ना हुई हो। हर कोई अपने