गाँव के एक छोटे से कस्बे में रहते थे लल्लन जी। उनका नाम ही उनकी कहानी बयान करता था - "लल्लन", यानी जो कुछ भी नया, अलग, और अजीब करना हो, वो वही करते थे। गाँव में सब उन्हें "मिस्त्री लल्लन" के नाम से जानते थे, क्योंकि वे हमेशा किसी न किसी काम में लगे रहते थे, लेकिन कामों को खत्म करने की उनकी कोई आदत नहीं थी। कभी गाय बेचते, कभी साइकिल रिपेयर करते, कभी तालाब में मछलियाँ पकड़ते, तो कभी खेतों में काम करते।एक दिन लल्लन जी ने सोचा, "गाँव में सब मुझे सीरियसली नहीं लेते। क्यों न