सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी कंपनी के लिए और सिया कॉलेज के लिए।कॉलेज मै, सिया कॉलेज पहुंच अपनी कार पार्क करती है और अंदर की ओर निकल जाती है तभी उसको कोई पीछे स्क्वॉड लेता है वोह डर से चिल्ला देती है aaaaaaaaaaa......तभी किसी के हंसने की आवाज आती है सिया पीछे मुड़ती है तो उसकी बेस्ट फ्रेंड सोनल खड़ी हंस रही थी।सिया बोलती है सोनू की बच्ची तुझे तो मै छोड़ूंगी नहीं और उसके पीछे भागने लगती दोनों भागते भागते थक जाती फिर सोनल बोलती यार अब चोर न गुस्सा sorry न सिया