सावित्रीबाई फुले जयंती जरूरी नहीं कि हर समय जुबान पर भगवान का नाम आए वह वक्त भी भक्ति का होता है जब इंसान इंसान के काम आए । सबसे पहले बालिका शिक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली नारी जाती के लिये मिसाल 18 वीं सदी की महान नारी सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर मे क्रिक आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । इस अवसर पर उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि महोदय, आदरणीय गुरुजन बहनों और मेरे नौजवान साथियों का मे स्वागत करता हूं। सावित्री बाई फुले जयंती और बेटियों के सम्मान को समर्पित इस भव्य कार्यक्रम के लिए एक बार