मेरे एक मित्र हैं जिनका नाम पीयूष गोयल हैं जो करीब ५७ साल के हैं,मेरी उम्र करीब ३५ साल की हैं, मैं अक्सर पीयूष जी के पास १-२ घंटे जरूर बैठता हूँ,मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं, कई बार पीयूष जी मुझे अपने बड़े- बड़े आयोजनों में ले जाते हैं,मैं अक्सर उनके साथ इस लिए जाता हूँ, मुझे खाने का बहुत शौक हैं,मैं जब भी गया बड़े बड़े अच्छे लोगों से मिला और स्वादिष्ट खाने का आनंद भी लिया. मैं इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करता हूँ, एक दिन पीयूष जी के साथ बैठा हुआ था मैं उनसे बोला