तेरा...होने लगा हूं - 9

  • 1.2k
  • 426

मोक्ष क्रिश को लेकर शेखावत हाउस के लिए निकल गया। वहीं स्कूल में काया अपनी केबिन में इस वक्त अपने चेयर पर बैठे हुए क्रिश के साथ तकरीबन 20 मिनट बात करने के बाद कुछ नतीजे पर पहुंच चुकी थी । जो वो अब अपने डायरी पर लिख रही थी । वो अलग बात थी कि क्रिश उसे किसी भी बात का कोई सीधा जवाब नहीं दिया था ।काया अपने सामने नम आंखों से बैठी हुई वेदिका को देखकर बोली ,"क्रिश का आपको यूं नफरत करने  की वजह जान सकती हूं ?"""मोक्ष शेखावत । उसका डैड ।"काया का अपनी बात