तेरा...होने लगा हूं - 8

  • 1.7k
  • 717

मोक्ष के अंदर वेदिका की जलाई हुई चिंगारी जो हर एक पल के साथ भयानक आग में बदल रहि थीं,  उस आग के लपटों को अपने लफ्जों के जरिए वो काया के ऊपर  उगलता इससे पहले डोर नॉक के साउंड से दोनों ही मुड़कर दरवाजे की तरफ देखने लगे । जहां वेदिका वापस से अपनी लाचारी भरी अवतार में आकर डोर के पास ही खड़ी काया के परमिशन का वेट कर रही थी। और वही केबिन के बाहर ही क्रिश चुपचाप खड़ा अपने डैड को देख रहा था। इस वक्त उसके चेहरे पर बस डर के भाव ही थे।वेदिका डोर