वह बुद्धू लड़का हीरापुर गाँव में ज्यादातर गरीब किसान रहते थे . गाँव न ज्यादा छोटा न ज्यादा बड़ा था . करीब 800 लोग उस गाँव में रहते थे . उस गाँव में एक सरकारी मिडिल स्कूल था जहाँ अधिकतर गरीबों के बच्चे पढ़ा करते थे . गाँव से कुछ दूर एक कस्बा था जहाँ एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल था वहां पैसे वालों के बच्चे पढ़ा करते थे