क्या है ये दो पल का प्यार ??क्या हो सकता है किसी को दो पल में किसी से प्यार? नहीं जानते? चलिए हम बताते हैं आपको...फिर आप खुद ही अंदाज़ लगा लीजिएगा कि किसी को दो पल के मुलाकत में प्यार होता है या नहीं।ये प्रेम कहानी झालावाड़ मे बसी एक छोटा सा गांव हरिपुरा की है...जितनी प्यारी ये गाँव है..उतनी ही प्यारे यहाँ के रहने वाले लोग है ।यहाँ के लोग अपने जरूरत की समान लाने, गाँव से थोड़ा दूर बसी एक बाजार जाते है।एक दिन महरैल गाँव के एक लड़का जिसका नाम रजब है ।वो भी रोज जाता