तेरा...होने लगा हूं - 5

  • 1.5k
  • 600

मोक्ष के खिलाफ और खुद के फेवर में रिपोर्ट बनाकर क्रिश का कस्टडी कैसे  अपनी तरफ करने के लिए वेदिका खुद को डॉक्टर काया के सामने एक हारी हुई मां साबित करने में ऑलमोस्ट कामयाब हो चुकी थी।डॉ काया वेदिका को तसल्ली देते हुए बोली ,"में अपनी रिपोर्ट क्रिश के काउंसलिंग के बाद और उसके डैड से बात करने के बाद ही बनाऊंगी मिस बजाज।"कहकर वो प्रिंसिपल की तरफ देखकर बोलि ,"मैडम आप क्रिश के फादर को इन्फॉर्म कर दीजिए कि वो कल क्रिश के साथ ही स्कूल आ जाए। काउंसलिंग के वक्त दोनों पेरेंट्स का होना बहुत जरूरी है।"कहते