तेरा...होने लगा हूं - 4

  • 1.2k
  • 336

जगमगाती रोशनी , लाउड म्यूजिक  और उस पर थिरकते गोवा के अतरंगी लोग के बीच  मोक्ष बार काउंटर के पास खड़ा सिगरेट के कश  भरते हुए म्यूजिक के ताल पर थिरक रहा था । सम्राट उसके पास आकर उसके होठों से सिगरेट  लेकर खुद कश भरते हुए,"कहां नजर टिकाए हुए है ? लड़कियां ताड़ने की उम्र नहीं रही तुम्हारी मोक्ष शेखावत। एक 6 साल के बच्चे का बाप है तू।"मोक्ष डांस फ्लोर को देखते हुए ही बार अटेंडर को उंगलियों के इशारों से ड्रिंक सर्व करने के लिए बोलकर सार्थक के और एक कातिलाना नजर डालकर ,"मोक्ष शेखावत वो जोहरी