My Wife is Student ? - 25

  • 495
  • 171

वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ... अंडर घर पूरी तरह से बालों से सजा हुआ था....टेबल पर केक भी रखा हुआ था .... पूरा हॉल बैलून से डेकोरेट किया गया था। जैसे ही स्वाति अंडर जाति है! वेस ही उसकी दोस्त मानुषी और माया दोनो ही गुब्बारे को फोड़ती है ... ये देख कर स्वाति अपने मम्मी के पास जाति है .. जो केक से साथ सिर पर happy birthday वाली कैप पहन कर बैठी हुई थी ...... मां ये सब क्या हैं...??? स्वाति अपनी मां से पूछते हुए कहती है... स्वाति की मां