अब तक कहानी में हम ने देखा कि लूसी कुछ बीती यादें भूल गई थी जिसमें रोवन और उसकी शादी भी शामिल थी। रोवन उकताहट में और इस मौत के खेल से तंग आ कर कहीं चला गया लेकिन उसे कमेला ने जाते हुए देख लिया साथ ही उसे ये पता चल गया के ये दोनों ज़िंदा है। वो लूसी को मारने के इरादे से उसके कमरे में गई। वहां झुमकी निगरानी में थी उसने रोवन की बंदूक दिखा कर उसे धमकाया। कमेला रोवन और लूसी में से किसी एक को खत्म करना चाहती है। झुमकी ने कई बार इन