पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना और फेलिसिया कतल होने की वजह से बहुत डरी हुई थी इस लिए फीलिक्स उनके कमरे में उनके साथ था। उन्हे जब नींद नही आई तो तीनों भाई बहन ने एक फिल्म भी देखी और देखते हुए दोनों बहने सो गईं तभी फीलिक्स को वोही औरत दिखती है जिसके एलिस की आत्मा होने का शक है। वो उसका पिछा करने लगा लेकिन बड़ी समझदारी से आत्मा फीलिक्स को घर के बाहर ले गई और तालाब में गिरा दिया। उसे बेहद गुस्सा तो आया लेकिन फिर खुद को काबू कर के घर की