पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना के कातिल पिता का किसी ने बहुत ही बेरहमी से कतल कर दिया था और लूना के कमरे में उसकी लाश मिली थी। ये सब देख कर लूना और फेलिसिया गहरे सदमे में थी। मोमल और अब्राहम ने भी तनाव में आज का पूरा दिन गुजारा फिर फीलिक्स ने अब्राहम को बताया के वो एक औरत को देखता है शायद उसी ने कतल किया होगा। उसके बताने पर अब्राहम को शक होता है की वो औरत एलिस है यानी लूना की मरी हुई मां।अब आगे :__रात हो चुकी थी और अंधेरा छाने