मोमल : डायरी की गहराई - 47

  • 504
  • 174

पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती है जिसका दिल धड़कता नही है और वो सिर्फ अब्राहम और मोमल को देखते रहती है। एक बार फीलिक्स ने उसे अपने कमरे में देख लिया तो उसने मोमल का रूप ले लिया लेकिन उसे नही मालूम था के फीलिक्स दिल देख सकता है जिस से उसे पता चल गया के ये औरत मोमल नही है। वो इस बारे में अब्राहम से बात करना चाहता था लेकिन उसे मौका ही नहीं मिल पा रहा था। रात को सोते समय भी फीलिक्स ने उस औरत को तालाब