Krick नाम कैसे मिला?

"स्कूल के दिनो की बात है एक दिन  मे और एक लड़की  एक दिन साथ मे प्रोजेक्ट बना रहे थे  , मे ग्यारहवीं मे था और वो बारवी मे थी हम दोनो ही बायोलॉजी के छात्र थे। उमर मे तो मे उससे एक महिना बड़ा ही था लेकिन बचपन मे जान बुच कर पापा ने दो बार एक ही कक्षा मे बिठाया था इसकी वजसे मे दुसरो की तुलना मे दो साल पीछे ही था और वो मेरे से एक कक्षा आगे ही थी लेकिन उसके दिमांग से तो मे कई साल आगे था ! तो एक दिन हम साथ मे प्रोजेक्ट बना रहे