You Are My Choice - 39

श्रेयाहमे हॉस्पिटल से घर पहुंचने में तकरीबन 15 मिनट लगेंगे अगर ट्रैफिक नहीं हुआ तो..। हमारे बीच के इस ऑक्वर्ड साइलेंस के साथ उसे गुड बाय नहीं कहना चाहती थी, में बस उसकी लाइफ के बारे में जानना चाहती हु, "यूं गाइस सिम क्वाइट क्लॉस टू इचअधर?" "कौन?" आकाश ने पूछा.. जैसे उसे पता ही नहीं में क्या पूछना चाहती हु। मुझे इसका ऐसा एटीट्यूड पहले से ही नहीं पता। "यू एंड... मिस सेहगल।" मेने उसकी तरफ देखे बिना जवाब दिया।"तुम उसे काव्या बुला सकती हो।" उसके चेहरे से छोटी सी पर स्माइल थी। जब उसने उसका नाम लिया। "शी वॉन्ट माइंड।