घटिया टाइप लफंगों को प्रमोट करते सीरिअल

घटिया सीरियल जेसे bigg boss के किरदार लफंगे हों तो उसे देखना एक अलग ही अनुभव हो सकता है। आइए, इस पर एक हास्य व्यंग्य लिखते हैं:घटिया सीरियल और लफंगे किरदार: एक अनोखा अनुभवआजकल के सीरियल्स में अगर लफंगे किरदार न हों, तो मानो कहानी में जान ही नहीं होती। ये लफंगे किरदार ऐसे होते हैं, जैसे बिना नमक के पकवान। आइए, इन पर थोड़ा हंसी-मजाक करते हैं।   लफंगे किरदारों की पहचान:1. हर समय षड्यंत्र रचते हुए: ये किरदार हर समय किसी न किसी षड्यंत्र में लगे रहते हैं। इन्हें देखकर लगता है कि अगर ये अपनी ऊर्जा किसी अच्छे