डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 81

अब आगे,अपनी बात कहकर अब मुखिया जी वहां उन दोनों के पास से अब राजवीर के मीटिंग हॉल की ओर मुड़ गए तो अब प्रधान जी ने सरपंच जी से कहा, "अरे सरपंच जी चलो, देखो मुखिया जी तो चले गए..!" प्रधान जी की बात सुनकर अब सरपंच जी ने उनसे कहा, "अरे जाने दो वैसे भी मुखिया जी कुछ ज्यादा ही सत्यवादी है इसलिए उनका हमारे साथ न होने में ही भलाई है..!" अपनी बात कहकर अब सरपंच जी, प्रधान जी को देखकर मुस्कराने लगे तो अब प्रधान जी भी उनको देखकर मुस्करा गए क्योंकि वो इतने सालों में सरपंच जी