बन्धन प्यार का - 31

  • 222

इसीलिए तो तुम्हें पति चुना हैऔर वे हंसी मजाक करते रहे"न तुम उस दिन मेरे से टकराती न मेरी जिंदगी में आती"यह बात मैं भी कह सकती हूं।""सच कहते हैं हमारे यहाँ"क्या?""जोड़ी ऊपर वाला ही बनाता है ""कैसे/""ऊपर वाला हमे मिलना चचाहता था तभी तो तुम्हे पाकिस्तान से और नुझे भारत से यहाँ ले आया।और वे बाते करते हुए तैयार होने लगें।नाश्ता करके वे नीचे आये।नरेश ने काउंटर पर बैठी युवती से पूछा,"युतिलबर्ग माउंटेन जाना चाहते हैं""आप लोग ट्रेन से जाय।बहुत अच्छा लगेगा "वह युवती बोली,"केवल बीस मिनट में पहुंच जाओगेऔर वे दोनों ट्रेन के लिये स्टेशन गए थे।ट्रेन में