नशे की रात - भाग - 5

  • 1.2k
  • 1
  • 753

अनामिका को शगुन देकर सरगम ने राजीव के साथ इस रिश्ते पर दोनों परिवारों की रजामंदी की मोहर लगा दी। अब तो शहनाई बजने की तैयारियाँ दोनों तरफ़ ही शुरू कर दी गईं । बिना समय व्यर्थ गंवाए उन लोगों ने चट मंगनी और पट ब्याह रचा दिया। आज अनामिका और राजीव की सुहाग रात थी। अनामिका सुहाग की सेज पर बैठी राजीव का इंतज़ार कर रही थी। वह बहुत खुश थी क्योंकि उसके पापा मम्मी की ख़ुशी में ही उसने अपनी भी ख़ुशी ढूँढ ली थी। जब शादी हो ही रही है तो फिर दुखी होने से भी क्या