डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 81

  • 903
  • 333

अब आगे,अब अर्जुन जैसे ही अपने विला से बाहर निकला तो दिनेश, अर्जुन की फेवरेट ब्लैक रॉयल कार को लेकर उसके पास पहुंच गया और उस कार से बाहर निकल कर अब दिनेश ने अर्जुन के लिए दरवाजा खोल दिया मगर वो भी आराध्या को देखकर देखता ही रह गया..!और ये हाल सिर्फ दिनेश का ही नहीं बल्कि वहां मौजूद अर्जुन के बॉडीगार्ड्स का भी यही हाल था उनकी नजर आराध्या के खूबसूरत और मासूम चेहरे पर से हट ही नहीं रही थी और उसने जो बेबी पिंक कलर का फ्रॉक पहना हुआ था..!जिसमे वो किसी राजकुमारी से कम नहीं