डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 79

  • 645
  • 231

अब आगे,और इसलिए ही अब अर्जुन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे के पास पहुंच गया और उसने दरवाजे पर नोक करते हुए उससे कहा, "देखो अगर तुम अब बाहर नहीं आई न तो मैं मैं अंदर आ जाऊंगा और फिर मैं तुम्हे शॉपिंग पर भी लेकर नहीं जाऊंगा..!" अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने बाथरूम के अंदर से चिल्लाती हुए बोली, "नहीं, मैं आ रही हूं बस 15 मिनट दे दीजिए, मैं आ रही हु..!" आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "बस 5 मिनट है तुम्हारे पास उससे एक मिनट ज्यादा नहीं मिलेगा, समझ में आया तुम्हे..!" अपनी