आई कैन सी यू - 49

कहानी में अब तक हम ने देखा के रोवन सुरंग से निकलने के लिए जद्दोजहद करने में लगा था। उसे एक कच्ची दीवार मिली जिसमें मुक्के मारने की वजह से उसका हाथ भी लहूलुहान हो रहा था। वोही दूसरी तरफ झुमकी लूसी को रोवन के कहने के मुताबिक बंदूक देने की कोशिश कर रही थी लेकिन लूसी को बेहोश और रस्सियों में जकड़ा हुआ देखा तो निराश हो कर इधर उधर भागते हुए कोई उपाय ढूंढने लगी। लूसी की हालत ठीक नहीं थी। उसके जिस्म में श्वेत रक्त कोशिकाएँ (white blood cells) कम होने की वजह से खून रुक नहीं रहा