अब आगे,अब अर्जुन अपने केबिन में पहुंच गया था और अपने केबिन में रखी हुई अपनी किंग साइज कुर्सी के पास जाकर अपने थ्री पीस सूट के कोट के बटन खोलकर उस पर बैठ गया और अब अभिनाश से अर्जुन से कहा, "बॉस, वो आपकी मीटिंग अगले एक घंटे बाद होनी है तो तब तक के लिए आप ये फाइल देख लीजिए इसमे उस मीटिंग की सारी डिटेल्स मौजूद है..!" अर्जुन ने अभिनाश की बात सुनकर अब अर्जुन ने थोड़ी कड़क आवाज में अभिनाश से कहा, "ठीक है, अब तुम जा सकते हो और मुझे कुछ देर के लिए अकेला छोड़