आकाश और श्रेया को गाड़ी तक एस्कॉर्ट करने के बाद राशशेखर परिवार अपने अपार्टमेंट में वापिस चला गया। श्रेया के पैर में अभी भी दर्द था, जो आकाश उसके चेहरे पर साफ देख पा रहा था।"तुम्हे जय के घर रुक जाना चाहिए था।" आकाश ने धीमी आवाज में कहा। "अगर तुम्हे लेट हो रहा है तो मुझे यही उतर दो, में टैक्सी से चली जाऊंगी।" श्रेया ने नाराजगी में गुस्से से दबी हुई आवाज में कहा।"मेरा वह मतलब नहीं है.. श्रेया।" आकाश ने श्रेया की तरफ देखा और फिर रोड की तरफ देखते हुए ड्राइव करने लगा। "यू स्टिल फील द