मोहब्बत - पार्ट 1

  • 2.2k
  • 690

कैसी हो सनाया अब आपकी तबियत कैसी है " "  सनाया से गज़ाला पुछती है। जी पहले से बेहतर है अब फुफ्फू जान। सनाया अपने बिस्तर से पैरों को समेटते हुऐ बैठ जाती है। बैठो ना फुफ्फू आप खडी क्यो हो। सनाया गज़ाला फुफ्फू से कहती है। नही बेटा आप आराम करो  मै तो बस यहा से गुज़र रही थी। तो सोचा क्यो ना अपने लाढली बिटियां से मिलती जाऊ। सनाया से गज़ाला बोलती है। रशीदा फुफ्फू को चाय लाओ। सनाया नौकरानी को आवाज़ देती है। तभी बाहर से शूर की आवाज आती है। सब बाहर की ओर भाग के